RCFL Recruitment 2023: सरकारी कंपनियों में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा विभिन्न विभिन्न विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2023 से शुरू कर दी गई है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01072023) के अनुसार केमिकल, बॉयलर, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, सेफ्टी, सीसी लैब, मार्केटिंग, आइटी, ह्यूमन रिसोर्सेस, एचआरडी और ऐडमिनिस्ट्रेशन में कुल 124 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आरसीएफएल की आधिकारिक वेबसाइट, rcfltd.com पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व कर्मचारी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
योग्यता
राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी (बीई/बीटेक) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 मई 2023 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और 35 वर्ष भी है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।