Realme Narzo 70 Pro 5G की लॉन्च तारीख हुई कंफर्म, 50MP कैमरा के साथ देगा दस्तक

    Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी ने पिछले सप्ताह भारत में Realme 12 सीरीज पेश किया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 12 और Realme 12+ 5G आते हैं. कंपनी अब जल्द ही Narzo 70 सीरीज को भी भारत में पेश करने वाली है. रियलमी ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के प्रो मॉडल Narzo 70 Pro 5G की लॉन्च डेट कंफर्म की है. साथ ही, इस फोन में सेगमेंट फर्स्ट Sony IMX890 50MP OIS कैमरा मिलेगा. पिछले साल कंपनी ने Narzo 60 Pro 5G को 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया था.

    Realme Narzo 70 Pro 5G को पिछले दिनों कंपनी ने टीज किया था. इस फोन को होली से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट 19 मार्च कंफर्म की है. साथ ही, फोन को आधिकारिक तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फोन के अन्य कंफर्म हुए फीचर्स की बात करें तो यह फोन डुओ टच ग्लास डिजाइन के साथ आएगा. इसे अलावा इसमें Realme 12 की तरह सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलेगा.

    Realme Narzo 60 Pro 5G की कीमत

    Realme Narzo 60 Pro 5G को बीते साल जुलाई में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. इसलिए, यह संभावना है कि आगामी स्मार्टफोन समान कीमत में आ सकता है. कंपनी का कहना है कि यूज़र्स अर्ली बर्ड सेल में 4,299 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही Realme Buds T300 को सिर्फ 2,299 रुपये खरीदा जा सकता है. फोन को 6 महीने नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदना का मौका है.

    Realme Narzo 70 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

    कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन का बैक ग्लास का होगा. इसका बैक कैमरा OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX890 कैमरा सेंसर के साथ आएगा. रियलमी ने दावा है कि उनका यह फोन 30,000 रुपये से अंदर वाले सेगमेंट में सबसे बड़े प्रोसेसर वाला फोन होगा. इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है.

    इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और सेंटर्ड पंच होल कटआउट होगा. फोन रेनवाटर स्मार्ट टच सपोर्ट फीचर के साथ आएगा, जिसके जरिए यूज़र्स गीले हाथ से भी आसानी से इस फोन को चला पाएंगे. इस फोन में एक और खास फीचर होगा, जिसका नाम Air Gestures है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने इस फोन को टच किए बिना यानी इशारों के जरिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

    error: Content is protected !!