5 साल में सबसे सस्ता हुआ सरिया… सीमेंट भी स्थिर, घर बनाना हुआ आसान

रायपुर। बाजार की मंदी के चलते लोहा बाजार में भारी गिरावट आ गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरिया (Saria Rate) अपने पांच वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इन दिनों फैक्ट्रियों में सरिया 49,000 रुपये प्रति टन और रिटेल में 53,000 रुपये प्रति टन बिक रहा है।

लोहा कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है। इससे पहले जुलाई 2019 में सरिया 49 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद से लोहा बाजार में तेजी आने का क्रम शुरू हुआ था।

अगर महीने भर में ही देखा जाए तो सरिया की कीमतों में 6000 रुपये प्रति टन की गिरावट आ गई है। मालूम हो कि वर्ष 2022 मार्च महीने में सरिया अपने सबसे उच्चतम शिखर पर पहुंच गया था और उस दौरान इसके दाम 80 हजार रुपये प्रति टन हो गए थे।

कम खर्च में बनेगा सपनों का आशियाना

  • सरिया: लगातार सस्ता हो रहा। और सस्ता होने की उम्मीद।
  • सीमेंट: कीमतों में स्थिरता। अभी 280 से 300 रुपये का रेट।
  • रेत: कीमतों में बढ़ोतरी है। 19 से 20 रुपये फुट बिक रही है।
  • ईट: 7500 रुपये (प्रति एक हजार) का भाव चल रहा है।

लेकिन बिजली की मार से संकट में स्टील उद्योग

वहीं, स्टील उद्योगों की हालत काफी खराब बनी हुई है। उद्योगपतियों का कहना है कि महंगी बिजली के कारण उनका उत्पादन लागत बढ़ गया है और प्रत्येक उद्योग को 20 लाख से लेकर दो करोड़ तक का अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है, जबकि अभी बाजार पूरी तरह से सुस्त है। ऐसे में उद्योग चला पाना भी मुश्किल है। शासन को चाहिए कि उद्योगों को बिजली की महंगी दरों से राहत दिलाएं,नहीं तो उद्योग बंद होने शुरू हो जाएंगे।

error: Content is protected !!