भारतीय डाक विभाग में 1899 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, ऐसे करें अप्लाई

जॉब डेस्क। भारतीय डाक विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड के 1899 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में 10वीं से लेकर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर उपलब्ध है जहां से आप फॉर्म भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप यहां से भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए 10 कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ स्पोर्ट्स में योग्यता हासिल की हो। पोस्टमैन मेल गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं/ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हल्के या दोपहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस और कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।

डाक सहायक/सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम स्नातक डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।

Dak Vibhag Recruitment 2023 Application Form Direct Link

 आवेदन शुल्क

इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल सहित अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा सभी महिला अभ्यर्थी/ ट्रांसजेंडर/ एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।

error: Content is protected !!