सेल में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के 341 रिक्त पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए सेल की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2024 से शुरू कर दी गयी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 तक जारी रहेगी।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक आवेदन कर सकते हैं।

SAIL Operator Cum Technician Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण करने के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा (संबंधित क्षेत्र में) प्राप्त किया हो। इसके साथ ही पदानुसार अभ्यर्थी को कार्य करने का निर्धारित अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 18 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करियर लिंक में जाएं और यहां Current Job Openings में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पहले खुद को रजिस्टर करें और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम एवं डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित है।

error: Content is protected !!