कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती, यहां से चेक करें पात्रता एवं मापदंड

जॉब डेस्क। कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना मुताबिक आवेदन प्रक्रिया आज यानि 29 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

कौन ले सकता है भर्ती में भाग

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास गेट एग्जाम का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित ब्रांच/ क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग) डिग्री न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 30 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

CIL MT Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 640 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए 263 पद, सिविल इंजीनियरिंग के लिए 91 पद, इलेक्ट्रिकल के लिए 102 पद, मैकेनिकल के लिए 104 पद, सिस्टम के लिए 41 पद और E&T के लिए 39 पद आरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!