कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालयम में इतने पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 8 मार्च तक कर सकते है आवेदन…

दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) ने विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा 22 फरवरी 2022 को जारी विज्ञापन (सं.01/2022) के अनुसार लाइब्रेरियन, जूनियर इंजीनियर सहित 43 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 8 मार्च 2022 तक अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

जूनियर मैकेनिक – एप्लाइड साइंसेस (रसायन विज्ञान)
जूनियर मैकेनिक – एप्लाइड साइंसेस (फिजिक्स)
जूनियर मैकेनिक – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
जूनियर मैकेनिक – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
जूनियर मैकेनिक – इलेक्ट्रिकल
जूनियर मैकेनिक – मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग

कार्यशाला सहायक
वरिष्ठ मैकेनिक – अनुप्रयुक्त विज्ञान (रसायन विज्ञान)
वरिष्ठ मैकेनिक – कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग
वरिष्ठ मैकेनिक – इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
सीनियर मैकेनिक – मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग
कनिष्ठ अभियंता (विद्युत)
कनिष्ठ अभियंता (सिविल)
सहायक अभियंता (सिविल)
कार्यकारी अभियंता (सिविल)
लाइब्रेरियन (लेवल 9ए)
लाइब्रेरियन (लेवल 10 )

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट (पदों के अनुसार जहां लागू हो) के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, dseu.ac.in पर विजिट करें और भर्ती सेक्शन में जाएं। इसके बाद दिए गए लिंक से वैकेंसी का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं।आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को सम्बन्धित पद के लिए दिए गए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगे गये डिटेल्स को भरकर सबमिट करना है।

error: Content is protected !!