यूनियन बैंक में वेल्थ मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू…

जॉब डेस्क। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वेल्थ मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार वेल्थ मैनेजर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो आज से एक्टिव कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in भी विजिट कर सकते हैं।

पद संबंधित विवरण

एससी उम्मीदवारों के लिए कुल 37 पद, एसटी उम्मीदवारों के लिए 18 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल 67 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 25 पद और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 103 पद निर्धारित किए गए है।

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की प्रदान की जाएगी।

जरूरी योग्यता

वेल्थ मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय डिग्री जैसे एमबीए, एमएमएस, पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम आदि होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को तीन वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से दो भाग से प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग-1 में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी विषय से 75 अंकों के 75 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग-2 में उम्मीदवारों से उनके विषय पर आधारित 150 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1180 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 177 रुपये निर्धारित की गई है।

error: Content is protected !!