Central Bank of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 484 पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानि 20 दिसंबर से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी, 2024 है. आइए आवेदन के लिए योग्यता मानदंड जानते हैं.
जानें पद विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 484 में से 218 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं. अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 62 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 42 पद आरक्षित हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 114 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 48 पदों पर आरक्षण मिलेगा. दिव्यांग वर्ग और पूर्व कर्मचारियों को भी नियमानुसार आरक्षण मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों में नियुक्ति दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल है. आयु की गणना 31 मार्च, 2023 के अनुसार की जाएगी. SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अधिकतम 10 साल की छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा कुल 70 अंकों की होगी, इसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे. सवाल हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. वहीं, क्षेत्रीय भाषा टेस्ट के लिए 30 अंक आवंटित हैं. दोनों परीक्षाओं में पास उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची अप्रैल में जारी की जाएगी.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें. इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक कर ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ खुद को पंजीकृत करें. आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें. शैक्षिक अंकतालिका, जाति प्रमाणपत्र, पहचानपत्र, हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन प्रति अपलोड करें. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा. SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये है.