इंडियन आर्मी में निकली भर्ती, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Indian Army SSC 2023 Registration: भारतीय सेना ने भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए पात्र अविवाहित पुरुष और महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और भारतीय सशस्त्र बल रक्षा कर्मियों की विधवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह कोर्स अप्रैल 2024 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए), चेन्नई, तमिलनाडु में शुरू होगा.

Indian Army SSC Registration 2023: How to Apply Online?

  • कैंडिडेट्स को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.join Indianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन भरना होगा.
  • अब  ‘Officer Entry Appln/Login’ पर क्लिक करें और फिर ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें (यदि पहले से रजिस्टर हैं तो रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.)
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  • रजिस्टर होने के बाद, डैशबोर्ड के तहत ‘Apply Online’ पर क्लिक करें.अब ‘Officers Selection – ‘Eligibility’  का पेज खुल जाएगा.
  • फिर शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल कोर्स के सामने आ रहे ‘Apply’ पर क्लिक करें.  अब  ‘Application Form’ का एक पेज खुलेगा.
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अलग अलग सेगमेंट के तहत जरूरी डिटेल भरने के लिए ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें – पर्सनल डिटेल, कम्यूनिकेशन डिटेल, एजुकेशन डिटेल और पिछले एसएसबी की डिटेल. अगले सेक्शन पर जाने से पहले हर बार ‘Save & Continue’ करें.
  • आखिरी सेक्शन पर डिटेल भरने के बाद, आप ‘Summary of your information’ पेज पर चले जाएंगे जहां आप पहले से की गई एंट्रीज को चेक और एडिट कर सकते हैं.
  • अपनी सभी जानकारियों कन्फर्म करने के बाद ही ‘सबमिट’ पर क्लिक करें. किसी भी डिटेल को एडिट करने के लिए कैंडिडेट्स को हर बार आवेदन खोलते समय ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा.
  • उम्मीदवारों को आखिरी दिन ऑनलाइन आवेदन बंद होने के 30 मिनट बाद रोल नंबर के साथ अपने आवेदन की दो कॉपी निकालनी होंगी.
Indian Army SSC Tech Recruitment 2023 Important Dates
Online Application Opening Date June 20, 2023
Online Application Closing Date July 19, 2023
Course Commencement
(Short  Service Commission  (Tech)  Men  62nd course and  Short Service  Commission  (Tech)  Women    33rd course )
April 2024 Batch
SSB Exam Date September or October 2023 (Tentative)

error: Content is protected !!