ESIC स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के बंपर पदों पर हो रही भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से आवेदन का मौका…

जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। कुछ राज्यों के लिए फॉर्म निर्धारित पते पर भेजने की लास्ट डेट 2 मई तय की गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

कौन ले सकता है भर्ती में भाग

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का एमडी/ एमएस/ एमसीएच/ डीएम/ डीए/ एमएससी/ डीपीएम के साथ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में अभ्यर्थियों को छूट ईएसआईसी की ओर से निर्धारित नियमों के अंतर्गत दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर लें। इसके बाद वे इसे पूर्ण रूप से भरके, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके निर्धारित फॉर्मेट में तय पते पर भेज दें।

आवेदन के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें। एप्लीकेशन फीस 500 रुपये तय की गई है जिसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ESI Fund Account No. II के फेवर में किया जा सकता है।
ऑफलाइन आवेदन पत्र एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न रीजन में उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 558 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें से स्पेशलिस्ट ग्रेड II (Sr. Scale) के तहत 155 पदों और स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (Jr. Scale) के 403 पदों पर भर्ती की जाएगी।

वेतन

इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल 12, 7th सीपीसी के अनुसार शुरुआती वेतन 78800 रुपये दिया जायेगा। इसके साथ ही समय समय पर टीए, डीए NPA, HRA आदि भी दिया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!