
जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सीएसआईआर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसन्धान संस्थान, लखनऊ में टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन एवं जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 3 मई से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 2 जून 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम स ऑफिशियल वेबसाइट nbri.res.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें पात्रता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं के साथ ITI उत्तीर्ण/ 10+2 के साथ अप्रेंटिस/ इंटरमीडिएट के साथ टाइपिंग का ज्ञान/ बैचलर डिग्री इन साइंस/ डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पद के अनुसार 28/ 31 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbri.res.in पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नए पोर्टल पर जाकर पहले register online पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी Step 2 में Fill and Submit Application पर क्लिक करके सभी डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
- स्टेप 3 में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के जरिये कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 9 पद, टेक्नीशियन के लिए 18 पद और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (Finance & Accounts / Store and Purchase) के लिए 3 पद आरक्षित हैं।