रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां,फ्री में भरें फॉर्म

Railway Recruitment 2023: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां निकली हैं. भर्ती के तहत उत्तर पश्चिमी रेलवे के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के सभी नियमित कर्मचारियों से आवेदन मंगाए गए हैं. हांलाकि इसमें आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के उम्मीदवार शामिल नहीं है. पदों के लिए 7 अप्रैल से लेकर 6 मई तक आवेदन किया जा सकता है. कुल 238 असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी (Railway Assistant Loco Pilot Vacancy) निकाली गई है. जिनमें 120 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 36 पद एससी के लिए, 18 एसटी एवं 64 पद ओबीसी के लिए हैं. उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 के तहत लेवल 2 का वेतनमान दिया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं पास के साथ विभिन्न ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. अथवा मैकेनिकल /इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. हांलाकि ओबीसी के लिए यह 45 वर्ष एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए यह 47 वर्ष है.

कहां और कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर विजिट करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 6 मई तक जारी रहेगी. ध्यान दें कि ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, एप्टीट्यूट टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा. भर्ती संबंधित अन्य जानकारी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें और नोटिफिकेशन देखें.

error: Content is protected !!