राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। वर्ष 2023-24 के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में प्रत्यक्ष कर में करदाता के मांग से अधिक कर सीमा को नए विकल्प में रुपए सात लाख तक आयकर से मुक्त किया गया है जो सरकार के द्वारा बड़ी राहत है प्रस्तुत बजट में मध्यम वर्ग से लेकर कारपोरेट वर्ग, महिला, किसान सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है विशेषकर मध्यम वर्ग के करदाता के लिए आयकर की सीमा बढ़ने से बड़ी राहत मिलेगी। नर्सिंग कॉलेज, कौशल विकास, योजना, श्री अन्न योजना से देश समृद्ध भारत की ओर अग्रसर होगा। टैक्स रेट कम होने से करदाता ईमानदारी से टैक्स देंगे व आयकरदाता की संख्या बढ़ेगी।