रील का बुखार : सड़कों पर बाइक से स्टंट ; पुलिस ने निकाली हेकड़ी, देखें वीडियो

 

राजनांदगांव। 11 एवं 12 फरवरी को 5 को आरोपी करण नागपुरिया पिता ओमप्रकाश नागपुरिया उम्र 21 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी चिखली गली नं. 02 राजनांदगांव द्वाारा महाराणा प्रताप चौक से आर.के.नगर चौक तक खतरनाक तरीके से बाइक में स्टंट कर विडियों बनाकर वाट्सअप स्टेटस लगाकर सोशल मीडिया मे वायरल किया गया था। जिस पर सायबर सेल एवं बसंतपुर व यातायात पुलिस द्वारा पतासाजी कर 12 जनवरी को डीयूके वाहन क्रमांक CG-07-BW-8717 बाईक सहित आरोपी को पकड़़ कर थाना बंसतपुर लाकर फटकार लगाकर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, बिना हेलमेट धारा 194 (घ), तेज गति से वाहन चलाने धारा 183(1)(क), बिना नंबर धारा 50(2), मौके पर कागजात पेश नही करना 130(3)/177 के तहत कार्यवाही कर 4100/-रूपये जुर्माना वसूला गया।यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमो का पालन करें, ओव्हर स्पीड न चलाये, स्टंटबाजी न करें। नियंत्रित गति में वाहन चलाये एवं सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!