भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे की धर्मपत्नी रेखा पांडे ने किया जनसम्पर्क, गिनाई उपलब्धियां

राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे को बड़ी जीत दिलाने हेतु जहाँ भाजपा के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता जीजान से जूटे  हुए हैं वही भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे की धर्मपत्नी रेखा पांडे भी नियमित रूप से घर-घर पहुचकर आमजनता से कमल फूल निशान के लिए समर्थन एवं आशीर्वाद मांग रही हैं।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती पांडे ने कल वार्ड क्रमांक 12 के बूथ क्रमांक 91,92 एवं 93 स्टेशनपारा पहुचकर सघन जनसम्पर्क करते हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक योजनाए बनाकर क्रियान्वित की हैं जिसका सीधा लाभ मातृशक्ति को प्राप्त हुआ हैं। जिसमें प्रमुख रूप से धुंए से मुक्ति दिलाने हेतु उज्ज्वला गैस योजना, महिलाओं के आत्मसम्मान एवं स्वच्छ भारत मिशन  के अंतर्गत घर-घर शौचालय का निर्माण कराया, स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं को शिक्षित करना जैसे अनेक योजनाए इसका जीता जागता उदाहरण हैं इसी तरह आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया। प्रदेश सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपए प्राप्त हो रहे हैं इससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा। जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी डा. रेखा मेश्राम, संगीता गजभिए, संतोषी जोशी, आशा मेश्राम, लता शेंडे, प्रज्ञा यादव, बबली भावे, रुसमकला मेश्राम, मीना डोंगरे, शीला मेश्राम, संतोष गुप्ता, गोविंद राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं लाभार्थी बहने उपस्थित थी।

error: Content is protected !!