JP Duminy Divorce: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर रहे जेपी डुमिनी का तलाक हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी.
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने अपनी 14 साल पुरानी शादी तोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर तलाक की पुष्टि की और फैंस से प्राइवेसी की अपील की. डुमिनी और उनकी पत्नी सू ने एक साझा बयान में कहा कि यह निर्णय विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.
जेपी डुमिनी ने पोस्ट में लिखा ‘हमने अपने वैवाहिक जीवन के दौरान कई खूबसूरत पल साझा किए और हमें दो बेटियों का आशीर्वाद मिला. हालांकि, अब हमारे रास्ते अलग हो गए हैं, लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे, हमारा अलगाव सौहार्दपूर्ण है.’
बेटियों की परवरिश कौन करेगा?
जेपी डुमिनी और सू की शादी 2011 में हुई थी. उनके दो बेटियां, इसाबेल और एलेक्सा हैं, जिनकी परवरिश दोनों मिलकर करेंगे. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 9,000 से ज्यादा रन और 130 से अधिक विकेट लेने वाले डुमिनी का यह फैसला फैंस के लिए भावुक कर देने वाला है.
लंबे समय से चल रही थी खटास
बताया गया है कि जेपी डुमिनी और उनकी वाइफ सू का रिश्ता काफी वक्त से ठीक नहीं चल रहा था. इसलिए वो अलग हो गए. दोनों ने 14 साल तक एक दूसरे का साथ निभाया..
डुमिनी से पहले इन क्रिकेटर्स का रिश्ता भी टूटा
जेपी डुमनी से पहले क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी तलाक ले चुके हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का 2024 में तलाक हुआ था. उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक अब अलग रहती हैं. वहीं हाल में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर भी आई थी. हालांकि इन दोनों ने अभी तक इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शिखर धवन का भी तलाक हो चुका है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के तलाक की खबरों ने भी जोर पकड़ा था.
कैसा रहा जेपी डुमिनी का क्रिकेट करियर?
जेपी डुमिनी का क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 199 वनडे मैचों में 5117 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 27 फिफ्टी शामिल हैं. खास बात ये है कि उनके नाम 69 विकेट भी हैं. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 83 मैचों में 2029 रन बनाए हैं. इस दौरान 23 विकेट झटके.