रायपुर के बाद भिलाई-दुर्ग फिर राजनांदगांव में होगा स्वागत-सत्कार
राजनांदगांव। बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर भारी वीरता का परिचय देते हुए मातृभूमि के लिये स्वयं का बलिदान देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 204वीं बटालियन के कोबरा कमांडो श्री पूर्णानंद साहू को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा शौर्य चक्र से विभूषित किया गया है। यह शौर्यचक्र 31 मई को शहीद श्री साहू की माता श्रीमती उर्मिला साहू व पिता लक्ष्मण साहू को समारोह पूर्वक प्रदान किया गया। यह विशिष्ट सैनिक सम्मान प्राप्त कर लेने के बाद शहीद श्री पूर्णानंद साहू की माता-पिता व उनकी छोटी बहन ओनिशा साहू माना विमानतल पहुंच गये हैं। राजधानी में उनका स्वागत-सत्कार किये जाने के बाद उन्हें कार द्वारा राजनांदगांव पहुंचाया जायेगा। यहां संस्कारधानी में भी स्वागत-सत्कार समाज, संगठनों व सुरक्षा बलों द्वारा किया जायेगा। जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू व महामंत्री अमरनाथ साहू, जल सेना के सेवानिवृत्त जवान धनेश कुमार साहू आदि उनके स्वागत सत्कार की तैयारियों में लगे हुए हैं। स्वागत-सत्कार का कार्यक्रम साहू सदन में रखा गया है। इससे पहले उनका क्रमशः रायपुर नाका, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, इंदिरा नगर चौक में सम्मान होगा।