जिले में बारिश की स्थिति सुधरने से राहत

दैनिक पहुना राजनांदगांव। जिले में सूखे की आशंका के चलते बीते एक दो दिन से वर्षा की स्थिति कुछ सुधरी है। इससे किसानों को खास तौर से राहत मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई में 10 सितंबर को यानी आज 1.3 मिमी, छुईखदान में 12.7 मिमी, खैरागढ़ में 15.2 एमएम, डोंगरगढ़ में 44.8 एमएम, राजनांदगांव में 36.6 मिलीमीटर, छुरिया में 55.5, डोंगरगांव में 67.5 मिमी, चौकी में 61.6 मिलीमीटर इस प्रकार जिले में आज कुल औसत 33.9 फीसदी बरसात रिकार्ड की गई है। बीते 1 जून से 10 सितंबर तक कहें तो गंडई में 782.2 मिमी, छुईखदान में 685.49, खैरागढ़ में 883.1 मिमी, डोंगरगढ़ में 1034.3 मिमी राजनांदगांव में 1050.1 मिमी इस तरह कुल औसत वर्षा 1011.7 मिलीमीटर हो चुकी है। यह आज तक की कुल वर्षा का 82.9 प्रतिशत है। बादल आज भी छाये और धूप भी खिली।

 

error: Content is protected !!