रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रद ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरी पर

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अभी तक राहत भरी खबर है। रेलवे ने 28 ट्रेनों को रद किया था, जिसमें से कुछ के मंगलवार से पटरी पर दौड़ने की उम्मीद है। बुधवार से सभी रद ट्रेनों के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि 23 और 24 मई तक ट्रेनें रद हैं। ट्रेनों के रद को यथावत रखने के लिए अभी तक कोई आदेश नही आया है। यदि सोमवार तक आदेश नहीं आता है तो मंगलवार से कुछ ट्रेनों के पहले की भांति चलने लगेंगी। अभी से रद ट्रेनें फुल हो गई हैं। लोगों को वेटिंग में टिकट मिल रहा है। रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं।

 

रायपुर से एक दिन में करीब 50 हजार यात्री सफर करते हैं, जिसमें लोकल ट्रेनों में छह हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से मुंबई, हावड़ा, दिल्ली और पंजाब की तरफ जाने वाली ट्रेनों में काफी दबाव बढ़ गया है। वहीं, दूसरी तरफ राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई से भारी संख्या में सरकारी और निजी कर्मचारी लोकल ट्रेनों से रायपुर आना-जाना करते हैं। रायपुर से डोंगरगढ़ तक लोकल ट्रेन का किराया 40 रुपये है। यदि यात्री एक्सप्रेस ट्रेन से सवार होकर या फिर बस से सफर करते हैं तो उन्हें 100 रुपये खर्च करना पड़ रहा है। मोटरसाइकिल से सफर करने पर करीब 400 सौ रुपये से अधिक का पेट्रोल खर्च होता है। इसके साथ समय भी अधिक लगता है। इससे यात्रियों को निजात मिलेगी।
बिलासपुर जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा, ट्रेनों के परिचालन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। ट्रेनों के रद को यथावत रखने के लिए बोर्ड से कोई निर्देश नहीं आया है। सोमवार तक यदि कोई आदेश नहीं आता है तो ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह शुरू कर दिया जाएगा।
ये ट्रेनें हैं रद
– भुवनेश्वरलोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
– लोकमान्य तिलक टर्मिनल भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस
-लोकमान्य तिलक टर्मिनल- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस
-हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
-लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
-विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस
-लोकमान्य तिलक टर्मिनल – विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस
-बिलासपुर भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
-भगत की कोठी- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
-बिलासपुर- बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
-बीकानेर- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
-गोंदिया झारसुगड़ा, दैनिक मेमू स्पेशल
-झारसुगड़ा- गोंदिया, दैनिक मेमू स्पेशल
मंगलवार और बुधवार से इन मेमू के संचालन से राहत की उम्मीद
बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
रायपुर-डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल
डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
बिलासपुर- भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस
बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस


error: Content is protected !!