अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि की खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर, प्रतिमाओं स्तम्भों और शिलापट्टों के अवशेष की तस्वीरें सामने आई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षत्रे ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर पर इसकी एक फोटो शेयर की है. बता दें कि ये वही अवशेष हैं जिनके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में अपना फाइल्स सुनाया था.
गौरतलब है कि खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा. यह पहला मौका है जब खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में दिख रहा है कि इसमें अनेक मूर्तियां हैं जो हिंदू देवी देवताओं से साथ हैं. मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं. अब रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु इन्हें भी देख सकेंगे.
बता दें कि रामलला का भव्य मंदिर लगभग बनकर तैयार है और जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण होना है.