रायपुर. महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया. जानकारी के अनुसार, ईडी चारों आरोपियों की कुछ और दिनों की रिमांड बढ़ाने का आवेदन दे सकती है.
बता दें कि, पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सट्टेबाजी का आरोपी सतीश चंद्राकर और हवाला कारोबारी बंधु अनिल,सुनील दम्मानी की 6 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में ईडी ने पेश किया है. हाल ही में ED ने प्रदेश के दो जिलों रायपुर और भिलाई में छापेमारी की कार्रवाई की थी. जिसमें ईडी ने वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को अपने शिकंजे में लिया है.
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया था कि महादेव एप से आरोपियों ने बेटिंग करवा करके बहुत सारा पैसा कमाया है. हवाला के थ्रू न सिर्फ इंडिया में बहुत अलग-अलग लोगों को पैसा ट्रांसफर किया गया है. विदेश में भी इसका ट्रांसफर हुआ है. उसे रिलेटेड एक एफआईआर मोहन नगर थाना दुर्ग में दर्ज की गई थी. जिसके अंतर्गत मनी लांड्रिंग इन्वेस्टिगेशन प्रारंभ किया गया. एक ईसीआईआर रजिस्टर करके 2022 में उसका इन्वेस्टिगेशन चल रहा था. इसमें जो कुछ प्रारंभिक परिणाम आए. उसके संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. कुछ लोगों के घर में सर्चिंग किया गया था.