Republic Day: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि….

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. मैक्रो के पहले भारत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को आमंत्रित किया था, लेकिन उनके इंकार के बाद सरकार की ओर से मैक्रॉन को आमंत्रित किया गया है.

बता दें कि देश के पहले राष्‍ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने जब 26 जनवरी 1950 को पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तिरंगा झंडा फहराया, तो इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति सुकर्णो बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल हुए थे. 2021 और 2022 में कोरोना महामारी के कारण किसी राष्‍ट्राध्‍यक्ष को नहीं बुलाया गया. इसके अलावा 1952, 1953, 1956, 1957, 1959, 1962, 1964, 1966, 1967 और 1970 में कुल 10 बार किसी भी विदेशी मेहमान को गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्‍ट आमंत्रित नहीं किया गया.

वहीं यह छठवां मौका है, जब किसी फ्रांसीसी नेता को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है. मैक्रो से पहले पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक 1976 और 1998 में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग, निकोलस सरकोजी और फ्रेंकोइस ओलांद क्रमशः 1980, 2008 और 2016 में मुख्य अतिथि थे.

error: Content is protected !!