गणतंत्र दिवसः झंडों की बिक्री शुरू;आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हुई रिकार्ड बिक्री

राजनांदगांव। चंद दिन ही बचे हैं गणतंत्र दिवस पर्व को। इससे पहले तिरंगे झंडों की बिक्री संस्कारधानी के बाजार में शुरू हो गई है। वैसे शासकीय,अर्द्धशासकीय सहित संस्थागत भवनों या स्थलों में फहराने खादी के राष्ट्रध्वज की मांग अच्छी रहती है और मिली जानकारी के अनुसार तय मापदंडों के अनुसार तय दरों पर ही इनकी बिक्री की जाती हैं।

शहर की खादी दुकान के संचालक एल. के..पांडे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में या यों कहें बीते स्वाधीनता दिवस के अवसर पर खादी दुकान से करीब साढ़े तीन लाख रूपये के तिरंगे झंडे बिक गये थे। आगामी गणतंत्र दिवस के लिये भी खादी के तिरंगे झंडों की बिक्री शुरू हो गई है। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रमाणित झंडों की बिक्री खादी ग्रामोद्योग विभाग भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार 2*3 आकार का झंडा बिना गिल्ली 350 रूपये,2*3 साइज का झंडा गिल्ली सहित 800 रूपये,3*4-1/2 आकार का ध्वज गिल्ली सहित 1600 रूपये और 4*6 साइज का राष्ट्रीय पताका गिल्ली सहित 2200 रूपये के निर्धारित दरों पर बिक रहा है। घरों में 2*3 साइज के झंडे फहराये जाते हैं।

error: Content is protected !!