रिजर्व बैंक रेपो रेट पर कर सकता है कटौती, टैक्स के बाद घट सकता है EMI, जानें कब हो सकती है घोषणा…

RBI Repo Rate Prediction: वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आ चुका है. अब सबकी निगाहें रिजर्व बैंक पर टिकी हैं. इसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 5-7 फरवरी के बीच होगी. चूंकि बजट का फोकस देश में खपत बढ़ाने पर था, इसलिए उम्मीद है कि रिजर्व बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर इस मामले में सरकार की मदद करेगा. देश में आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए खपत बढ़ाना जरूरी माना जा रहा है.

error: Content is protected !!