भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM में नकदी भरने की नई प्रणाली लागू करने की समयसीमा बढ़ाई

दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को उनके एटीएम में नकदी भरने की नई प्रणाली लागू करने की समयसीमा बढ़ाकर मार्च, 2023 तक कर दी। आरबीआई ने नकदी भरने के लिए सिर्फ लॉक करने योग्य कैसेट के उपयोग का निर्देश दिया है। इस समय ज्यादातर एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) को खुली नकदी टॉप-अप के जरिये या मौके पर ही मशीनों में कैश लोड करके भर दिया जाता है। आरबीआई ने मौजूदा व्यवस्था खत्म करने के लिए बैंकों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि एटीएम में नकदी भरते समय लॉक करने योग्य कैसेट की अदला-बदली की जाए।

error: Content is protected !!