RBI Penalty Latest News: देश के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज सिटी बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ-साथ बैंक ऑफ बड़ौदा पर 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई की ओर से यह कार्रवाई बैंकों द्वारा नियमों की अनदेखी के चलते की गई है.
देश के रिजर्व बैंक की ओर से साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्राहकों के किसी भी समझौते और लेनदेन को लेकर बैंकों पर यह जुर्माना नहीं लगाया जाता है.
कितना ठीक रहेगा? (RBI Penalty Latest News)
आरबीआई ने 3 अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए बताया कि किस बैंक पर कितना जुर्माना लगाया गया है. नियमों का पालन नहीं करने पर रिजर्व बैंक ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर 1 करोड़ रुपये, सिटी बैंक पर 5 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इंडियन ओवरसीज की बात करें तो बैंक ने लोन और एडवांस के मामले में आरबीआई के नियमों का पालन नहीं किया.
ये सिटी बैंक की गलती थी (RBI Penalty Latest News)
वहीं सिटी बैंक ने जोखिम प्रबंधन के लिए परिचालन दिशानिर्देशों और आचार संहिता का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही इसमें जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता निधि योजना, 2014 भी शामिल है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में फिर गिरावट (RBI Penalty Latest News)
अब आता है देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा. बैंक ने ‘ऋण और अग्रिम’ के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश 2016 का भी उल्लंघन किया था.
आपको बता दें कि कल भी आरबीआई ने 5 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था, जिसमें महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, पोरबंदर विभाग नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सर्वोदय नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, खंभात नागरिक सहकारी बैंक शामिल हैं. लिमिटेड और वेजलपुर सिविल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड. .
आरबीआई पर पिछले कुछ समय से लगातार जुर्माना लगा रहा है. सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसके बाद रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई की.