संस्कारधानी वासियों को फिट रखने युवाओं को जागरूक करने का संकल्प

राजनांदगांव। जिला जिम संचालक संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी के मार्गदर्शन में संचालक संघ की बैठक रखी गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुई संचालक संघ के महासचिव रितेश घरडे ने बताया कि बैठक में ज्यादा जोर इस बात पर दिया गया कि हमारे शहर को कैसे फिट रखें। आजकल लोगों में चाहे वह कम उम्र के हो या ज्यादा उम्र के हो किसी ना किसी स्वास्थ्य समस्या जैसे- इम्यूनिटी, डायबिटीज, फैटी लीवर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, मेंटल डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से गिरे हुए हैं, और यह बीमारी आम होते जा रही है, ऊपर से अभी कोविड-19 के दौर में यह बीमारियां बढ़ते जा रही है, जो लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं संघ के सभी सदस्यों ने मिलकर यह ठाना है राजनांदगांव को फिटनेस हब बनाएंगे, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिटनेस का महत्व पहुंचाएंगे लोगों को अपने शरीर के प्रति फिटनेस के प्रति जागरूक करेंगे, जिससे कि छोटी-मोटी बीमारियों से वह दूर रह सके। संघ के उपाध्यक्ष नीरज कन्नौजे कहा कि आज की नई पीढ़ी नए युवाओं का इस मुहिम में बहुत अहम योगदान रहेगा, युवाओं को जागरूक होना बहुत जरूरी है, जो आज की पीढ़ी नशे में लिप्त है उन्हें इन बुराइयों से दूर कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा।

उन्होंने युवाओं से अपेक्षा जताते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं गौरव हैं। वह बुराइयों से बुरी आदतों से दूर होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें हमारे इस मुहिम में योगदान दें। साथ ही इस बैठक में कुछ नए पदों की नव नियुक्ति भी हुई सह सचिव पद के लिए प्रेम कापसे एवं शांति रत्न को यह जिम्मेदारी दी गई। कोषाध्यक्ष पद पर शुभम सोनी को नियुक्त किया गया। व्यवस्थापक हेतु जीतू गंगवानी, जय पटेल एवं गौरव सोनकर को संयुक्त रुप से नियुक्त किया गया। विशेष सलाहकार के रूप में पुराने विख्यात बॉडी बिल्डर दीपक ठाकुर को नियुक्त किया। गया इस बैठक में नाहिद अख्तर, डॉ अनुराधा टोप्पो तामेश्वर बंजारे एवं गुणेंद्र साहू भी उपस्थित थे जिनका विशेष योगदान रहा है। जिला जिम संचालक संघ ने एक फंड भी बनाया है, जिससे वे जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके।

 

error: Content is protected !!