मस्जिद में अजान दे रहे रिटायर्ड SSP को आतंकियों ने मारी गोली, मौत…

जम्मू कश्मीर के बारामूला गैंटमुल्ला, शीरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी मीर (Mohammad Shafi Mir) की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हमले के वक्त मोहम्मद शफी मस्जिद में अजान दे रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक जब मोहम्मद शफी मस्जिद में अजान दे रहे थे, तब आतंकियों ने उनकी गोली मारी। उसके बाद वो घायल हुए लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों पूरे इलाके को घेर लिया है। इलाके में नाकाबंदी की गई है।

घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और मामले की जांच शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए लोगों को घटना वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी है। मोहम्मद शफी का अंतिम संस्कार आज ही बारामूला में किया जा रहा है।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने बयान में कहा, ”आतंकवादियों ने गैंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलीबारी की और वह घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।”

बता दें कि पिछले महीने नवंबर में श्रीनगर की ईदगाह मस्जिद के पास आतंकवादियों की गोलीबारी में राज्य पुलिस का एक पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

error: Content is protected !!