नारायणपुर। पुलिस ने सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उल्लेखनीय है कि मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स के निर्देशानुसार डीआरजी की टीम कड़ेमेटा कैम्प से गिरफ्तारी के लिये निकली थी। डीआरजी टीम ने सर्चिंग एवं घेराबंदी कर कडेमेटा-साल्हेपाल के जंगल से सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को गिरफ्तार किया है।
सक्रिय नक्सली बैजू सलाम पुलिस एवं सुरक्षा बलों को जानमाल की नुकसान पहुंचाने के लिये आईईडी लगाने, एम्बुस लगाने जैसे विभिन्न अपराधो में सम्मिलित था इसके अलावा आम नागरिको की अपहरण, लूट और आगजनी इत्यादि घटनाओं में भी शामिल रहा है। गिरफ्तार नक्सली बैजू सलाम पूर्व में धौडाई एलजीएस सदस्य एवं कांगेरा जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चूका है तथा वर्तमान में बोदली जनताना सरकार अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत् था। सक्रिय नक्सली बैजू सलाम थाना झारा के 04 अपराध में नामजद आरोपी है तथा थाना झारा के 02 अपराध में स्थायी वारंट तथा थाना छोटेडोंगर के 02 अपराध में माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया है।
उक्त नक्सली के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, बस्तर द्वारा 15 हजार रूपये एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये, कुल 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।
इन अपराधों में नामजद आरोपी है, सक्रिय नक्सली बैजू सलाम
(01) थाना – झारा के अपराध क्रमांक – 01/12 धारा 147,148,149,364क भादवि 25 आर्म्स एक्ट 4,5 वि0प0अ0
(02) थाना – झारा के अपराध क्रमांक – 02/12 धारा 395,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट 3,5 वि0प0अ0
(03) थाना – झारा के अपराध क्रमांक – 05/12 धारा 147,148,149,302,307,364 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
(04) थाना – झारा के अपराध क्रमांक – 06/12 धारा- 307, 147, 148, 149, 121, 121क, 122 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 3,5 वि.प.अधि.