RG Kar Rape-Murder Case: मोहन भागवत से मिले पीड़िता के के माता-पिता, बोले- लड़ाई जारी रहेगी

Mohan Bhagwat On RG Kar Rape-Murder Case: देश को हिलाकर रख देने वाले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में आरएसएस (RSS) चीफ मोहन भागवत की एंट्री हुई है। पीड़िता के माता-पिता ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख ने मुलाकात की। आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने जानकारी दी कि माता-पिता के अनुरोध के बाद मोहन भागवत ने कोलकाता के पास राजारहाट के एक गेस्ट हाउस में कुछ समय के लिए उनसे बात की।

हालांकि टीएमसी ने इस मीटिंग के बाद बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है और सवाल उठाए हैं। टीएमसी ने पूछा कि- माता-पिता भागवत से मिलने क्यों गए?

बता दें कि बता दें कि मोहन भागवत पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हैं। मोहन भागवत 11 और 12 फरवरी को विचार-मंथन सत्र में हिस्सा लेंगे। वह 13 फरवरी को मध्य बंगाल क्षेत्र का दौरा करेंगे, जिसमें बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान और नादिया जिले शामिल हैं। मोहन भागवत 16 फरवरी को बर्धमान में आरएसएस पदाधिकारियों के एक सम्मेलन में भाग लेंगे।

भागवत गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। गेस्ट हाउस में ही पीड़िता के माता-पिता भागवत से मिलने पहुंचे। पदाधिकारी ने कहा कि मोहन भागवत ने पीड़िता के साथ की गई क्रूरता के बारे में सुनकर दुख व्यक्त किया और माता-पिता के प्रति एकजुटता व्यक्त की।

न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी

पीड़िता की मां ने उन्हें मृतका को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखने की अपनी इच्छा के बारे में बताया, तो मोहन भागवत ने प्रभावित परिवार के प्रति समर्थन का वादा करते हुए कहा कि यह वर्तमान में समय की जरूरत है। कोलकाता की एक अदालत ने मामले के एकमात्र दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मृतका की मां ने भागवत की यात्रा के बारे में जानने के बाद उनसे मिलने का अनुरोध किया था।

जानें क्या है पूरा मामला

आरजी कर हॉस्पिटल में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की लाश सेमिनार हॉल में मिली थी। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने संजय रॉय नाम के सिविक वॉलंटियर को 10 अगस्त को अरेस्ट किया था। इस घटना के बाद कोलकाता समेत देशभर में प्रदर्शन हुए। बंगाल में 2 महीने से भी ज्यादा समय तक स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!