Sensex और Nifty में उछाल, इस शेयर में आई गिरावट ?

Stock Market Open. शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 94.72 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 66,360.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 15.95 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19,743 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में कोचीन शिपयार्ड का शेयर नौ फीसदी और आईआरएफसी का शेयर पांच फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.

निफ्टी पर लार्सन एंड टुब्रो एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी तेजी

बीएसई सेंसेक्स पर लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

ये शेयर टूट रहे हैं

सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे.

गिफ्ट निफ्टी से सकारात्मक शुरुआत के संकेत मिले

एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी 15 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19,782.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिला कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सकारात्मक हो सकती है.

एशियाई शेयर बाज़ार में गिरावट

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, डॉलर में पिछले 9 साल की सबसे लंबी तेजी देखी जा रही थी क्योंकि निवेशकों का मानना था कि अमेरिका में ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची बनी रह सकती हैं.

error: Content is protected !!