देहरादून/रुड़की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की सभी संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का रुड़की में मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस ने घायल ऋषभ पंत को रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया और उसके बाद देहरादून रेफर किया गया।
ऋषभ पंत का जहाँ एक्सीडेंट हुआ उस हादसे वाली जगह के हालात देखकर अंदाजा लगा सकते हैं हादसा कितना बड़ा था. pic.twitter.com/KdjyMnzquh
— Dhruv Mishra (@dhruv_mis) December 30, 2022
हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ। हादसा इतना बड़ा था कि कार पूरी तरह जल गई। हादसे में ऋषभ के पैर, पीठ और सिर पर चोट आई है। ऋषभ का देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।