Road Accident : ड्राइवर को झपकी आने से तूफान गाड़ी खाई में गिरी, 6 की मौत, 3 घायल

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बड़ा हादसा (Raisen accident news) हो गया, यहां पुलिया से नीचे खाई में गिरी तूफान गाड़ी में सवार 6 लोगों की मौत की सूचना है। हादसे में तीन पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्ची की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक परिवार बिहार से शादी करके लौट रहा था। दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसा सुल्तानपुर थाना इलाके में बम्होरी ढाबे के पास हुआ। गाड़ी चला रहे ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई और वह पुलिया से सीधे नीचे खाई में जा गिरी(Tragic Accident in Raisen)। मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में इनकी हुई मौत

वाहन खाई में गिरने से मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद (68), चंदा देवी पुत्र मोहनलाल (60), नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा (30) , सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25) , तस्वी उर्फ चीनू (2), ड्राइवर सुनील की मौत हेा गई।

तीन लोग हुए घायल

दुर्घटना में दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा, संगीता पति दीपक चोपड़ा (25) और रवि खोलवाल पुत्र भगीरथ (27) घायल हो गए हैं। घायलों में शामिल दीपक चोपड़ा दूल्हा है और संगीता दुल्हन है। दोनों परिवार बिहार के सुपौल जिले से शादी कर लौट रहे थे। घायल दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के जीजा को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!