राजनांदगांव। 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा जिले के ग्राम तुमड़ीबोड़, कोहका, नाथू नवागांव, मलईडबरी, उरई डबरी, तेन्दूनाला, चिचोला, हालेकोसा क्षेत्रों में यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी संगीत से सुसज्जित यातायात रथ फ्लैक्स के माध्यम से पाम्पलेट वितरण कर आम लोगो को यातायात नियमों का पालन करने अपील की जा रही है। यह अभियान सड़क सुरक्षा माह में लगातार जारी रहेगा।
साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालात में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।