पुत्र को लोन नहीं मिलने पर पिता ने लगाई गुहार
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत् पिछले 4 माह से अपने पुत्र को भटकाये जाने को लेकर लाल बाग थाना व राजनांदगांव तहसील अंतर्गत समीपस्थ ग्राम डीलापहरी के बाबूलाल वर्मा ने कलेक्टर से शिकायत की है। मोतीपुर निवासी योगेंद्र वर्मा चीकू द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शिकायत पत्र में आवेदक बाबूलाल वर्मा पिता तिजऊ ने जिला उद्योग के उपाध्यक्ष के खिलाफ नामजद शिकायत में कहा है कि उनके पुत्र ने सुभाष वर्मा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत फार्म भरा था, लेकिन उपाध्यक्ष उन्हें आजकल बोलकर पिछले 4 माह से घुमा रहे हैं जबकि उनके पुत्र सभी संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत करा चुके हैं। कहा है कि उनके पुत्र को व्यवसाय शुरू करने ऋण की अत्यधिक आवश्यकता है अतः आवेदन पर उचित कार्यवाही की जाये।