Bank Robbery: खुद का शौक पूरा करने की ख्वाहिश ऐसी रही कि लुटेरों ने बैंक ही लूट लिया. यह घटना अमृतसर की है, जहां एक प्राइवेट बैंक में चोरी हुई थी.
अच्छी बात यह है कि पुलिस ने इन सभी बदमाशों को पकड़ लिया है. चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है. इन दोनों आरोपियों ने बैंक में से लाखों रुपये लूट लिए थे. चोरी किए हुए पैसों से इन्होंने अपने-अपने शौक पूरे करने के लिए घड़ी, ट्रॉली और फोन खरीद लिए. पुलिस ने यह सामान वापिस करवाकर पैसे रिकवर कर लिए और आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है.
आपको बता दें कि 20 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक नवां गांव जंडियाला में रिवॉल्वर की नोक पर बदमाशों ने 3,96,340 रुपये की लूट की वारदात की थी. इस मामले में एसपी ने एचडीएफसी बैंक मैनेजर की शिकायत मिलने पर 309(2) बीएनएस, 25 आर्म्स के अंतगर्त मामला दर्ज कर लिया था इसके बाद सीआईए स्टाफ और जंडियाला पुलिस स्टेशन की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए वारदात करने वाले अपराधियों की जांच की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अपराधी लवप्रीत सिंह और गुरनूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख रुपये नकद, 32 बोर का रिवॉल्वर, पांच जिंदा कारतूस, एक फोर्ड फिगो गाड़ी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.