बैंक मैनेजर से 17 लाख की लूट, लकड़ी से वार कर वारदात को दिया अंजाम….

सोनकच्छ (देवास)। मध्य प्रदेश के देवास जिले से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक से लाखों की लूट को अंजाम दिया गया है। इस मामले में फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह मामला जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि कल बुधवार को सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ठाकुर शाम 6 बजे 17 लाख 9 हजार रुपए लेकर बाइक से जामगोद से तालोद जा रहे थे। सर्वर डाउन होने के कारण पैसे जमा नहीं पाए, जिसके बाद वह लौट रहे थे, तभी जामगोद और तालोद के बीच तलाई के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने हरेंद्र के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया और वह गिर गया।

इसके बाद बदमाश पैसे से भरा बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद वह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

error: Content is protected !!