राजनांदगांव। ग्राम सुरगी मुदलियार पेट्रोल पम्प के पास कल शाम 04 बजे स्कूटी में जा रही एक महिला के बैग व मोबाईल को सफेद कलर की स्पोर्ट्स बाईक में सवार तीन लड़के द्वारा लूटकर भागने की सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को घटना के संबंध में अवगत करा कर पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी तलाश हेतु घटना स्थल पर रवाना हुई।
महज एक घंटे के भीतर तीनों लड़कों को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। सभी लड़कों ने डोंगरगढ़ का निवासी होना बताया। जिसमें से एक लड़का नाबालिग व दो लड़को रीतिक निषाद पिता मनोज निषाद, उम्र 19 वर्ष, टुकेश यादव पिता फागुराम यादव, उम्र 22 वर्ष निवासी कश्मिरीपारा डोंगरगढ़ है। रीतिक निषाद वर्ष 2021 में थाना डोंगरगढ़ से चोरी के अपराध में भी जेल जा चुका है। तीनां मिलकर लूटपाट करने की योजना बनाकर महिला के बैग को चलते गाड़ी से छीनने के बाद भागकर ग्राम मुड़पार के आगे जाने के बाद सुनसान जगह में जाकर बैग में रखे नगदी रकम 700 रूपये को आपस में बांट लिये थे एवं मोबाईल को बेचने के लिए ग्राम सुरगी में राहुल निषाद के दुकान के पास नाला में छिपा दिये थे और बैग व उसमें रखे प्रार्थिया व उसके पति व बच्चे के आधार कार्ड, पेनकार्ड, एटीएम कार्ड, कुछ सिक्के, घर की चाबी को बैग सहित खेत के पास जला दिया।
आरोपी रीतिक निषाद के घटना में प्रयुक्त मो.सा. कीमती 40,000 रूपये व लूट के 300 रूपये एवं आरोपी टुकेश यादव से लूट के मोबाईल व 200 रूपये तथा विधि से संघर्षरत बालक से लूट के 200 रूपये व बैग के जले हुए हैण्डल चाबी, सिक्का जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध पुलिस चौकी सुरगी में अपराध क्रमांक 101/2022 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर चौकी प्रभारी सुरगी, उप निरीक्षक एस.एस. मण्डावी, प्र.आर. लोकनाथ वर्मा, आर. दुष्यंत राणा, आर. फुलेश्वर वर्मा चौकी सुरगी का कार्य सराहरनीय रहा।