भारत में इस रेस्टोरेंट में इंसान नहीं रोबोट परोसते हैं खाना, कई खासियतों से है लैस

रेस्टोरेंट को लेकर दुनिया में तरह-तरह के प्रयोग किए जाते हैं. कभी हवा में रेस्टोरेंट बनाने का कॉन्सेप्ट सामने आता है तो कभी पानी के अंदर रेस्टोरेंट खुलने की खबरें देखने को मिलती हैं. अब रेस्टोरेंट के अंदर वेटर को लेकर नया कॉन्सेप्ट देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर में ऐसा पहला रेस्टोरेंट शुरू किया गया है जहां इंसान नहीं बल्कि रोबोट खाना सर्व करते हैं. यह अनूठा रेस्टोरेंट उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-104 में खोला गया है. इस रेस्टोरेंट के कॉन्सेप्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

रोबोट वाला यूनिक रेस्टोरेंट

यह यूनिक रेस्टोरेंट आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हाल ही में लॉन्च किए गए इस रेस्टोरेंट में दो रोबोट हैं, जो पीले रंग की हैं. इन रोबोट्स का नाम रूबी और दीवा है. इनके हाथ में एक-एक ट्रे है जिन पर खाना रखा जाता है और ये टेबल पर जाकर लोगों को खाना परोसती हैं.

टेबल की जानकारी रोबोट में की जाती है फीड

रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि पुराने जमाने में जिस तरह गुड्डे-गुड़िया हुआ करते थे उसी तर्ज पर उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में दो रोबोट रखे हैं. यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करते हैं. दरअसल, हर टेबल की जानकारी रोबोट में फीड की जाती है और फोन पर टेबल नंबर डालने के बाद ये रोबोट टेबल पर जाते हैं और खाना परोसते हैं. महज दो से तीन घंटे की चार्जिंग के बाद ये पूरे दिन काम कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

रोबोट वाले इस रेस्टोरेंट को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. इन रोबोट्स की वजह से लोग यहां आना पसंद कर रहे हैं. इस रेस्टोरेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट हाथ में ट्रे लेकर जाती नजर आती है. वीडियो में यह रोबोट टेबल तक जाकर लोगों को खाना परोसती हुई दिखती है.

error: Content is protected !!