Rohit Sharma created history at the age of 38: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने अपनी नई वनडे रैंकिंग जारी की है। इस ताज़ा रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा धमाका करते हुए इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने सभी बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। इसी के साथ रोहित दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर बन गए है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दिखाया दम, रैंकिंग में मारी बड़ी छलांग
आईसीसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रोहित शर्मा ने इस बार रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है। उनकी रेटिंग बढ़कर 781 अंक हो गई है। खास बात यह है कि रोहित शर्मा ने अपने करियर में पहली बार वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर बल्लेबाज उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पहले मैच में असफल रहने के बावजूद दूसरे मुकाबले में 73 रनों की लाजवाब पारी और तीसरे मैच में 121 रनों की नाबाद पारी ने उन्हें रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकार्ड
पूर्व भारतीय कप्तान शर्मा की वर्तमान उम्र 38 वर्ष और 182 दिन है। इससे पहले बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज महान सचिन तेंदुलकर थे। जब वह 2011 में 38 साल की उम्र में टेस्ट फॉर्मेट की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचे थे। अब रोहित ने अपने साथियों को पीछे छोड़ दिया है।
शुभमन गिल और विराट कोहली को नुकसान
रोहित शर्मा के शीर्ष पर पहुंचने के बाद भारत के युवा बल्लेबाज और नए वनडे कप्तान शुभमन गिल को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। गिल अब दो स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 745 अंक है।
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 739 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने एक स्थान की बढ़त के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है, जिनकी रेटिंग 734 अंक है।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब छठे नंबर पर हैं और उनकी रेटिंग 725 अंक दर्ज की गई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था, लेकिन उसका असर रैंकिंग में सीमित रहा।
टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग

रोहित शर्मा की फॉर्म बनी भारत की ताकत
वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद भी रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वे भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। लगातार बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता, नई जिम्मेदारी से मुक्त होकर खेलने का आत्मविश्वास और निर्णायक मौकों पर टीम को संभालने की कला, यही सब उन्हें शीर्ष पर लेकर आया है।
इस तरह, रोहित शर्मा ने न केवल अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों में नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि भारत को एक बार फिर विश्व क्रिकेट में सिर ऊंचा करने का मौका भी दिया है।

