रोहित शर्मा के टेस्ट में अनोखे रिकॉर्ड्स, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नसीब नहीं हुई ये उपलब्धि…

Rohit Sharma Unique Record: हिटमैन नाम से मशहूर रोहित जाते-जाते इस फॉर्मेट में एक ऐसा रिकॉर्ड सेट करके गए हैं, जो शायद टूटे भी ना. जहीं रोहित के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे जानकर आप भी चौंक सकते हैं.7 मई 2025 का दिन फैंस भूल नहीं सकते, क्योंकि इस दिन उनके चहेते खिलाड़ियों रोहित शर्मा ने टेस्ट को अलविदा कह दिया. आखिरी बार रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट में खेले. रोहित ने 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और 2025 में आखिरी मैच खेला. करीब 12 साल तक वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे. रोहित ने अपने टेस्ट करियर में एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं और टीम के लिए अहम रोल अदा किया.

रोहित का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

जब भी टेस्ट क्रिकेट में रोहित के नाम की चर्चा होगी तो उन्हें एक अनोखे रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा. रोहित ने अपने करियर में कुल 12 शतक लगाए और खास बात ये है कि उनके सभी शतक ऐसे मैचों में आए, जिनमें टीम इंडिया को जीत मिली थी. मतलब जब-जब रोहित के बल्ले से शतक निकला तब-तब टीम इंडिया जीती. रोहित का शतक मतलब जीत पक्की साबित हुई. यह अद्भुत रिकॉर्ड है.

रोहित के अलावा लिस्ट में ये खिलाड़ी भी शामिल

रोहित शर्मा के अलावा इस लिस्ट में 2 अन्य खिलाड़ी और शामिल हैं, जिन्होंने 5 से ज्यादा मैच खेले और उनमें शतक जमाने पर टीम को जीत मिली. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग का नाम है, जिन्होंने करियर में 6 शतक जमाए और इन सभी मैचों में कंगारू टीम जीती. उनके अलावा डैरेन लेहमैन हैं, जिन्होंने करियर में 5 शतक जमाए और जिन मैचों में उनके शतक निकले उनमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली.

रोहित का टेस्ट डेब्यू और सफर

रोहित का टेस्ट डेब्यू साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में होना था, लेकिन मैच से पहले लगी चोट के कारण उनका डेब्यू तीन साल तक टल गया. उन्होंने 2013 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और 12 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला. 67 मैचों में उनके नाम 40.57 की औसत से 4301 रन दर्ज हैं. रोहित ने 12 शतक और 18 फिफ्टी जमाई हैं.

रोहित ने कप्तानी में सफलता हासिल की

रोहित शर्मा ने 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 12 में जीत दिलाई. उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई थी. रोहित शर्मा का यह टेस्ट रिकॉर्ड उन्हें इतिहास के पन्नों में खास जगह दिलाएगा. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और अनोखा रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा गर्व की बात रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!