डोमिनिकन रिपब्लिक में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान नाइट क्लब की छत गिरी, 79 की मौत, 155 घायल

Dominican Nightclub Disaster: डोमिनिकन गणराज्य में मंगलवार रात (8 अप्रैल) को एक गंभीर दुर्घटना हुई. राजधानी सैंटो डोमिंगो के एक नाइटक्लब की छत अचानक ढह गई, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 79 लोगों की जान चली गई और 155 से अधिक लोग घायल हुए.

हादसे के समय क्लब में लगभग 500 से 1000 लोग उपस्थित थे. छत गिरते ही वहां भगदड़ मच गई. कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं, जिनकी खोज अभी भी जारी है. बचाव कार्य चल रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. राहत टीमें निरंतर मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं.

अभी भी मलबे में फंसे हैं लोग

आपातकालीन अभियान केंद्र के प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मलबे के नीचे कई लोग अभी भी जीवित हो सकते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि “हम तब तक प्रयास करते रहेंगे जब तक हर व्यक्ति को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लेते.” मेंडेज ने जानकारी दी कि अब तक 44 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज और पूर्व मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल हैं.

सिंगर रूबी पेरेज की भी हुई मौत

हादसा उस समय घटित हुआ जब प्रसिद्ध मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज एक नाइटक्लब में प्रस्तुति दे रहे थे. उनके प्रबंधक एनरिक पॉलीनो के अनुसार, कंसर्ट सोमवार और मंगलवार की रात लगभग 12 बजे शुरू हुआ और एक घंटे बाद नाइटक्लब की छत ढह गई. इस दुर्घटना में गायक रूबी पेरेज की भी जान चली गई. पॉलीनो ने कहा, “यह सब अचानक हुआ. पहले तो ऐसा लगा कि भूकंप आ गया है. मैंने किसी तरह एक कोने में जाकर अपनी जान बचाई.” हादसे के बाद पॉलीनो की शर्ट खून से सनी हुई थी.

राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख

डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने नाइटक्लब में हुई दुर्घटना पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा किया, “जेट सेट नाइटक्लब में हुई इस घटना से हमें अत्यंत दुख हुआ है. हम इस घटना पर हर पल की निगरानी कर रहे हैं.”

राष्ट्रपति ने कहा कि सभी बचाव एजेंसियां पीड़ितों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. अबिनाडर स्वयं दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने उपस्थित लोगों से बातचीत की और अपने परिजनों की तलाश कर रहे व्यक्तियों से संवाद किया. हालांकि, उन्होंने मीडिया से कोई टिप्पणी नहीं की. इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि नाइटक्लब की छत गिरने का कारण क्या था, और जांच प्रक्रिया जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!