देवघर: झारखंड में हुए रोपवे हादसे में जान गंवाने वाले तीनों परिवार के सदस्यों को दामोदर इंफ्रा कंपनी 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी. इसके अलावा कंपनी दुमका में तैनात मृतक राकेश मंडल की पत्नी को नौकरी देने के लिए तैयार है. देवघर में बीते 10 अप्रैल को त्रिकुट रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी दामोदर इंफ्रा मृतकों के परिजनों और आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देगी. कंपनी के जनरल मैनेजर महेश मोइता ने आजतक से फोन पर बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
मोइता ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को 25 लाख रुपये के तीन चेक सौंप दिए हैं. इसके अलावा कंपनी, दुमका में तैनात कर्मचारी राकेश मंडल की पत्नी को नौकरी देने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि कंपनी पीड़ित परिवारों की मानवता के आधार पर हर संभव मदद करेगी. बता दें कि झारखंड सरकार ने भी तीनों मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में 11 अप्रैल को 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. करीब 45 घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद भी तीन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से दो की मौत तो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही हुई थी. झारखंड सरकार का कहना है कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.