नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. संजय सिंह की तीन दिन की कस्टडी आज पूरी हो गई थी. जिसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया. मामले की सुनवाई जज एम के नागपाल की कोर्ट में की गई. इस दौरान कोर्ट ने संजय सिंह से सवाल किया कि ‘आप वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश होना चाहेंगे या कोर्ट में में आना चाहेंगे.’ इसपर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि वो कोर्ट में पेश होंगे.
वहीं संजय सिंह की दवाइयों को लेकर एक अलग से एप्लिकेशन फाइल की गई. जिसमें शुगर पेशेंट होने की वजह से अलग से दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई, जिसपर कोर्ट ने सहमति जताते हुए दवाएं और मेडिकल इक्विपमेंट(शुगर पैच) उपलब्ध कराए जाने को कहा.