Royal Enfield Price Hike: नए साल को शुरू हुए अभी 4 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और ग्राहकों की चहेती रॉयल एनफील्ड ने इसी साल अपनी मोटरसाइकिल की कीमत में दूसरा इजाफा कर दिया है. इस बार कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक 350, बेलेट 350 और मीटिओर 350 के दाम में बढ़ोतरी की है. बुलेट 350 की कीमत जहां 3,099 रुपये से लेकर 3,100 रुपये तक बढ़ाई गई है, वहीं क्लासिक 350 की कीमत में 2,846 रुपये से लेकर 2,847 रुपये तक इजाफा देखने को मिला है. सबसे बड़ा इजाफा रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की कीमत में देखा गया है जो अब 4,222 रुपये से लेकर 4,225 रुपये तक महंगी हो गई है.
बेलट 350 की कीमत सबसे कम बढ़ी
रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की कीमत में सबसे कम इजाफा किया है, वहीं मीटिओर 350 के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड के मुकाबले में अब बहुत सारी क्लासिक और क्रूजर मोटरसाइकिल मार्केट में आ चुकी हैं, ऐसे में लगातार होने वाला ये इजाफा कंपनी की बिक्री पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है. हालांकि भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए रॉयल एनफील्ड 2022 में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है जिनमें से पहली रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 भारत में लॉन्च की जा चुकी है, वहीं कई नई और दमदार मोटरसाइकिल का लॉन्च अभी बाकी है.
4-5 नई बाइक्स लाने वाली है Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड 2022 में अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए 4-5 नई बाइक्स लाने वाली है जिनमें से एक Hunter 350 है जो मीटिओर 350 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है. Hunter 350 की कीमत Classic 350 और Meteor से कम होगी. हाल में इस मोटरसाइकिल का टेस्ट मॉडल नजदीक से देखा गया है जो प्रोडक्शन के तैयार नजर आ रहा है. मोटरसाइकिल की नई फोटोज में बाइक के पिछले हिस्से में लगा छोटे साइज का गोल टेललाइट दिखा है. इसके साथ जो इंडिकेटर्स दिखे हैं वो एलईडी हैं. नई बाइक के साथ डुअल चैनल ABS दिया जा सकता है, इसके अलावा पिछली सवारी की सहूलियत के लिए बाइक को पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है.
कबतक लॉन्च होंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स
रॉयल एनफील्ड 2023 में कहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू करने का प्लान लेकर चल रही है. इसी की तैयारी में यूनाइटे किंगडम स्थित कंपनी की रिसर्च एंड डेवेलपमेंट विंग इलेक्ट्रिक बाइक्स के प्रोटोटाइप तैयार कर रही है. इनपर लगातार काम जारी है और सही सेगमेंट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाने पर फैसला किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक के साथ 8 से 10 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया जा सकता है जो दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा. मार्केट के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए लगता है कि बाइक की मोटर 40 बीएचपी ताकत और 100 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली होगी.