राजनांदगांव। आरपीएफ द्वारा कल रेल लाईन के समीप बसे विभिन्न गांवों में रेल लाईन पर मानव, मवेशियों के कटने की तथा गाड़ियों पर पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की रोकथाम से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें निरीक्षक प्रशांत अल्डक के नेतृत्व में रेसुम थाना राजनांदगांव, अधिकारी एवं स्टाफ के साथ मिलकर ग्राम जोरातराई, मुढीपार गांव में जाकर सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर मानव के रेल लाईन पर आकर कटने मवेशियों के कटने तथा गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु समझाईश दी।
इससे रेलवे के परिचालन में होने वाली बाधा तथा रेलवे को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में बताया साथ ही हिदायत दी गई कि मवेशियों के मालिक के खिलाफ तथा पत्थरबाजी की घटनाओं शामिल लोगों पर रेलवे अधिनियम की धारा के तहत की जाने वाली कानूनी कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा समपार फाटकों पर भी लोगों को रेल लाईन पार करते वक्त बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया तथा बंद रेलवे फाटक को पार न करने की हिदायत दी गई।