RR vs LSG IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आमने-सामने है. दोनों ही टीमों का यह इस सीजन पहला मैच है और दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी.
अभी तक राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आता है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 मैच जीता है.
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम अपनी अच्छी पिचों और बिजली सी तेज आउटफील्ड के लिए जाना जाता है. यह आश्चर्य की बात होगी यदि रविवार का खेल उच्च स्कोरिंग मुकाबला हो क्योंकि दोनों टीमों के पास दमदार खिलाड़ी हैं. पहली पारी में औसतन 150 से अधिक रन बनते हैं. हालांकि, जयपुर की पिच दिन के दौरान स्पिनरों को मदद करने की संभावना है और इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल- हक, रवि बिश्नोई. यश ठाकुर, मोहसिन खान. इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा. इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियान, शुभम दुबे और कुलदीप सेन.