RR vs RCB: जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी RCB

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 43वें मैच में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) की टीम आमने-सामने होगी. आरसीबी की टीम को पिछले मैच में शानदार जीत मिली है, ऐसे में टीम के खिलाड़ी आत्मविश्वास में हैं. दूसरी ओर राजस्थान की टीम पिछले मैच में हार मिली है. जिससे अब राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में सांतवें स्थान पर है. भले ही राजस्थान के लिए प्लेऑफ में अब पहुंचने की उम्मीद कम है लेकिन यह टीम यहां से मैच जीतकर दूसरी टीमों के लिए यकीनन मुश्किल पैदा कर सकती है. यदि आज राजस्थान की टीम मैच जीतने में सफल रही तो बैंगलोर के लिए बड़ा झटका होगा.  अब तक दोनों टीमों के बीच कुल  24 मैच में आमना-सामना हुआ है जिसमें आऱसीबी को 11 मैचों में जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर 9 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है. ऐसे में यह मैच बराबरी का हो सकता है.

एबी डिविलियर्स पर रहेगी नजर
इस सीजन में डीविलियर्स के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं जिससे उनसे एक बड़ी उम्मीद है. डीविलियर्स का बल्ला चला तो विरोधी टीम के लिए उनको रोकना मुश्किल होगा.  इस सीजन में डीविलियर्स ने 10 मैच खेलकर 230 रन बनाए हैं.

q3720058

हर्षल पटेल के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
इस सीजन में आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार खेल दिखाया है और 10 मैच में 23 विकेट लेने में सफल रहे हैं. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पटेल ने हैट्रिक विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया था. अब यदि हर्षल पटेल आजके मैच में 1 विकेट लेने में सफल रहे तो एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पटेल आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अबतक आरसीबी के लिए यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने आईपीएल 2015 में खेलते हुए आरसीबी की ओर से एक सीजन में कुल 23 विकेट हासिल किए थे. यानि इस समय पटेल चहल के रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं.

error: Content is protected !!