RRB Group D result 2022: ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

RRB Group D result 2022: आरआरबी ग्रुप डी के 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी ने घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि रेलवे में ग्रुप डी की 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन कराया गया था. रिजल्ट को लेकर आरआरबी ने जानकारी दी थी कि ग्रुप डी के नतीजे 24 दिसंबर या उससे पहले जारी कर दिए जाएंगे. अब, आज यानी 22 दिसंबर को आरआरबी ने रिजल्ट घोषित कर दिया है.

आरआरबी ने भोपाल क्षेत्र के वेबसाइट पर ग्रुप डी का रिजल्ट उपलब्ध करा दिया है. जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची साझा कर दी गई है. रिजल्ट के लिए जारी पीडीएफ में जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया गया है, उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जारी PDF में बताया गया है कि कुल वैकेंसी से 3 गुना उम्मीदवारों को पीईटी टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है.

27 सितंबर को आएगा पूरा रिजल्ट
इसके उम्मीदवारों के पर्सेंटाइल स्कोर, नार्मलाइज्ड अंक एवं पीईटी का स्टेटस चेक करने की लिंक 27 दिसम्बर या उससे पहले RRB की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के माध्यम से उसे चेक कर सकेंगे.

यहां क्लिक करके देखें रिजल्ट

error: Content is protected !!